Kartarpur Corridor Reopens: गृह मंत्रालय का प्रकाश पर्व पर बड़ा तोहफा, कल खोला जायेगा भारत-पाक के बीच करतारपुर कॉरिडोर

केंद्रीय गृह मंत्रालय का प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा का ऐलान किया है। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर कल भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर खाले जाने का निर्णय लिया गया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 November 2021, 4:31 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रकाश पर्व के खास मौके पर श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा देने का का ऐलान किया है। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर कल गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर खाले जाने का निर्णय लिया गया है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को इस बात का एलान किया है। 

केंद्र सरकार के इस ऐलान पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि सिख तीर्थयात्रियों को लाभान्वित करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है। प्रकाश पर्व पर पर कल बुधवार 17 नवंबर से करतारपुर साहिब कारिडोर खोल दिया जाएगा।

बता दें कि कोरोना महमारी के चलते श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के लिये करतारपुर कॉरिडोर 16 मार्च, 2020 को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब कल से यानि प्रकाश पर्व के मौके पर लोग यहां दर्शन के लिये जा सकेंगे।

मंगलवार को पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि सिख संगत की भावनाओं का सम्मान करते हुए 19 नवंबर से पहले करतारपुर कॉरिडोर खोल दिया जाए। इससे पहले पंजाब के बीजेपी नेताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान नेताओं ने उनसे अनुरोध किया कि गुरुपर्व से पहले करतारपुर कॉरिडोर को पुन: खोला जाए। अब मोदी सरकार ने इसे खोलने का ऐलान कर दिया है। 

Published : 
  • 16 November 2021, 4:31 PM IST

No related posts found.