Site icon Hindi Dynamite News

गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में करणी सेना का इंदौर-उज्जैन मार्ग पर चक्काजाम

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या के विरोध में इस संगठन के कार्यकर्ताओं ने इंदौर से उज्जैन को जोड़ने वाले बेहद व्यस्त मार्ग पर बृहस्पतिवार को चक्काजाम कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में करणी सेना का इंदौर-उज्जैन मार्ग पर चक्काजाम

इंदौर: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या के विरोध में इस संगठन के कार्यकर्ताओं ने इंदौर से उज्जैन को जोड़ने वाले बेहद व्यस्त मार्ग पर बृहस्पतिवार को चक्काजाम कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के कार्यकर्ता इंदौर-उज्जैन रोड के लवकुश चौराहे पर सड़क पर बैठ गए जिससे वाहनों की कतारें लग गईं।

उनके मुताबिक मौके पर पुलिस पहले से तैनात थी। पुलिस के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर चक्काजाम खत्म कराया।

करणी सेना के नेता अनुराग प्रताप सिंह राघव ने संवाददाताओं से कहा कि अगर गोगामेड़ी के हत्यारों के खिलाफ 72 घंटों में 'उचित कार्रवाई' नहीं की गई, तो इन हत्यारों को करणी सेना ‘‘अपने तरीके से' जवाब देगी।

राघव ने बताया कि करणी सेना और अन्य राजपूत संगठनों ने गोगामेड़ी की हत्या के खिलाफ बृहस्पतिवार को समूचे मध्यप्रदेश में बंद का आह्वान किया था, लेकिन राजस्थान पुलिस द्वारा 72 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद यह आह्वान वापस ले लिया गया।

गोगामेड़ी की हत्या के खिलाफ मध्यप्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बुधवार से राजपूत संगठनों के विरोध प्रदर्शन जारी हैं।

Exit mobile version