Site icon Hindi Dynamite News

Karnataka: असंतोष को शांत करने के लिए कांग्रेस पार्टी विधायकों के साथ रोजाना बैठक करेंगे शिवकुमार

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह पार्टी विधायकों और कार्यकर्ताओं की समस्याएं, शिकायतों तथा सुझावों को सुनने के लिए उनके साथ नियमित तौर पर सुबह की बैठकें करेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Karnataka: असंतोष को शांत करने के लिए कांग्रेस पार्टी विधायकों के साथ रोजाना बैठक करेंगे शिवकुमार

बेंगलुरु: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह पार्टी विधायकों और कार्यकर्ताओं की समस्याएं, शिकायतों तथा सुझावों को सुनने के लिए उनके साथ नियमित तौर पर सुबह की बैठकें करेंगे।

इस कदम को कुछ विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के बीच पनप रहे असंतोष को रोकने तथा लोकसभा चुनाव से पहले उन तक पहुंचने के उद्देश्य के रूप में देखा जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी विधायकों को बैठक के समय को लेकर भ्रम था। मैंने (विधायकों के लिए) सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक का समय तय किया है। मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए भी समय तय कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा कि बैठकों का उद्देश्य विधायकों की शिकायतों को सुनना और उनका समाधान करना है, जिसमें उनके निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्यों से संबंधित शिकायतें भी शामिल हैं।

शिवकुमार ने कहा कि जिस दिन वह बेंगुलरु से बाहर होंगे, सिर्फ उस दिन को छोड़कर हर दिन ये बैठकें होंगी।

Exit mobile version