Site icon Hindi Dynamite News

कर्नाटक : राजभवन में बम होने संबंधी फोन करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

कर्नाटक में राजभवन परिसर के अंदर बम रखे होने संबंधी फर्जी फोन कॉल करने वाले व्यक्ति को चित्तूर से गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कर्नाटक : राजभवन में बम होने संबंधी फोन करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

बेंगलुरु:  कर्नाटक में राजभवन परिसर के अंदर बम रखे होने संबंधी फर्जी फोन कॉल करने वाले व्यक्ति को चित्तूर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान कोलार जिले के मुलबागल तालुक के वडाहल्ली गांव के निवासी भास्कर (34) के रूप में हुई है। वह बी. कॉम स्नातक है तथा खेती करता है।

पुलिस ने बताया कि 11 दिसंबर की रात एक फोन कॉल आया, जिसमें दावा किया गया कि यहां राजभवन परिसर के अंदर बम लगाया गया है जिसमें कभी भी विस्फोट हो सकता है।

पुलिस ने राज्यपाल के आधिकारिक आवास के चारों ओर गहन जांच की और अंत में इस निष्कर्ष पर पहुंची कि यह एक फर्जी फोन कॉल था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जांच से पता चला कि आरोपी सोमवार रात बेंगलुरु आया था और राजभवन से गुजरते समय उसने गूगल पर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर खोजा और राजभवन परिसर के अंदर बम होने का दावा करते हुए फोन कॉल किया।

अधिकारी ने बताया कि इस फोन के बाद बम होने की धमकी के बारे में शहर की पुलिस को तुरंत सतर्क किया गया और आवश्यक कार्रवाई की गई। बाद में गहन जांच से पता चला कि बम की धमकी वाला फोन एक फर्जी फोन कॉल था।

उन्होंने बताया कि शुरुआत में पता चला कि फोन बीदर से किया गया था और कथित कॉल के बाद मोबाइल फोन बंद पाया गया। हालांकि, बाद में पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति को चित्तूर में ढूंढ लिया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी भास्कर को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया, “आरोपी ने परिणाम जाने बिना, जिज्ञासावश फोन कॉल किया। हमने उसकी पृष्ठभूमि की जांच की और पाया कि उसका पिछला कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। हमने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया और मंगलवार को शाम में उसे गिरफ्तार कर लिया।”

Exit mobile version