Karnataka: चित्रदुर्ग में केएसआरटीसी की बस ट्रक से टकरायी, पांच यात्रियों की मौत

कर्नाटक में चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर तालुक में गोल्लाहल्ली के समीप सोमवार तड़के एक सरकारी बस की कथित रूप से एक ट्रक से टक्कर हो जाने पर पांच वर्षीय एक बच्चे समेत पांच यात्रियों की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 September 2023, 5:42 PM IST

चित्रदुर्ग: कर्नाटक में चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर तालुक में गोल्लाहल्ली के समीप सोमवार तड़के एक सरकारी बस की कथित रूप से एक ट्रक से टक्कर हो जाने पर पांच वर्षीय एक बच्चे समेत पांच यात्रियों की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गये। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उसने बताया कि मृतकों की पहचान रायचूर जिले के मास्की के निवासी रवि (23), मानवी के निवासी नरसन्ना (पांच) तथा बेंगलुरु निवासी महाम्मा (35) एवं पर्वतम्मा (53) के रूप में हुई है। उसने कहा कि पांचवें मृत यात्री की शिनाख्त नहीं हो पायी है।

पुलिस ने बताया कि कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस के दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन ने नजदीकी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनके अनुसार तीनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था।

पुलिस ने बताया कि आठ घायल यात्रियों को चित्रदुर्ग सामान्य अस्पताल और चल्लाकेरे के तालुक साामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक (चित्रदुर्ग) धर्मेंद्र कुमार मीणा ने कुछ यात्रियों के हवाले से बताया कि चालक बहुत तेजी से एवं लापरवाही से बस चला रहा था । उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उसने ट्रक से आगे निकलने की कोशिश की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 11 September 2023, 5:42 PM IST

No related posts found.