Site icon Hindi Dynamite News

कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग की संदिग्ध मौत, सड़क किनारे मिला आईएएस का शव

लखनऊ के मीराबाई मार्ग पर स्टेट गेस्ट हाउस के बाहर कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवारी का शव मिला।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग की संदिग्ध मौत, सड़क किनारे मिला आईएएस का शव

लखनऊ: मीराबाई मार्ग पर स्थित स्टेट गेस्ट हाउस के बाहर बुधवार को आईएएस अनुराग तिवारी का शव संदिग्ध हालत में मिला। अनुराग कर्नाटक कैडर के आईएएस हैं और वो गेस्ट हाउस के बाहर सुबह टहलने के लिए निकले थे। गेस्ट हाउस से करीब 50 मीटर की ही दूरी पर अनुराग का शव मिला।

अनुराग तिवारी बहराइच के रहने वाले थे। 2007 बैच के आईएएस अनुराग मीराबाई गेस्ट हाउस के रूम नंबर 16 में एलडीए वीसी प्रभु नारायण के कमरे में रूके थे। वे सुबह 8 बजे टहलने के लिए निकले थे। इसके बाद गेस्ट हाउस से 50 मीटर की दूरी पर ही उनका शव मिला।

आईएएस का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल में भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा। हॉस्पिटल में एसएसपी दीपक कुमार सहित पुलिस बल तैनात है।

कौन थे अनुराग तिवारी

आईएएस अनुराग तिवारी 2007 बैच के थे। इन्होंने उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया हुआ था। वे बैंगलुरु में फूड सिविल सप्लाइज एंड कंस्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट में कमिशनर के पद पर तैनात थे। इसके अलावा उन्होंने मधुगिरि के सहायक आयुक्त, कोडागु के उपायुक्त और बेंगलुरु में उप सचिव (वित्त) के रूप में सेवा की है।

 

Exit mobile version