Site icon Hindi Dynamite News

कर्नाटक चुनाव: बेंगलुरू नगर निकाय ने बैंकों से बड़े डिजिटल लेनदेन की जानकारी साझा करने को कहा

बेंगलुरु नगर निकाय ने सभी बैंकों को बड़ी रकम के लेनदेन का विवरण साझा करने का निर्देश दिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कर्नाटक चुनाव: बेंगलुरू नगर निकाय ने बैंकों से बड़े डिजिटल लेनदेन की जानकारी साझा करने को कहा

बेंगलुरु: नगर निकाय ने सभी बैंकों को बड़ी रकम के लेनदेन का विवरण साझा करने का निर्देश दिया है।

धन अंतरण करने के लिए डिजिटल भुगतान आसान होने के मद्देनजर बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने बैंकों से कहा है कि वे खातों में लेनदेन की निगरानी करें और आने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध लेनदेन की जानकारी दें।

बीबीएमपी आयुक्त और शहर में चुनाव से जुड़े प्रभारी तुषार गिरिनाथ ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “खुफिया जानकारी साझा करने के लिए हमारे अधिकारियों ने शनिवार को कंपनी अधिकारियों के साथ बैठक की। वे अब वह जानकारी हमारे साथ साझा कर रहे हैं। हम प्रवर्तन मामलों से निपटने वाले जिला स्तर के आरबीआई अधिकारी को भी शामिल कर रहे हैं।”

उन्होंने बताया कि वे उन निश्चित प्रकार की डिजिटल भुगतान प्रणाली पर नजर रखेंगे जहां बड़ी राशि एक खाते से कई खातों में अंतरित की जा रही हो।

Exit mobile version