Site icon Hindi Dynamite News

Karnataka Election Result: कर्नाटक में नये सीएम की तलाश के लिये कांग्रेस के तीन पर्यवेक्षक नियुक्त, जानिये ये बड़े अपडेट

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता चुनने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे और पार्टी नेताओं- जितेंद्र सिंह एवं दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Karnataka Election Result: कर्नाटक में नये सीएम की तलाश के लिये कांग्रेस के तीन पर्यवेक्षक नियुक्त, जानिये ये बड़े अपडेट

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता चुनने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे और पार्टी नेताओं- जितेंद्र सिंह एवं दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस महासचिव (संगठन) के. सी. वेणुगोपाल ने बताया कि केंद्रीय पर्यवेक्षक सीएलपी की बैठक की निगरानी करेंगे।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने श्री सुशील कुमार शिंदे (पूर्व मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र), श्री जितेंद्र सिंह (पार्टी महासचिव) और श्री दीपक बाबरिया (पूर्व महासचिव) को विधायक दल के नेता के चयन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।’’

कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उसके एकमात्र दक्षिणी गढ़ कर्नाटक से पर्याप्त बहुमत के साथ बेदखल कर राज्य में शनिवार को शानदार वापसी की।

कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक आज शाम को होगी, जहां नेता के चयन को लेकर फैसला किया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और केपीसीसी अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार दोनों ही मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं।

Exit mobile version