कर्नाटक: कांग्रेस नेता सिद्धरमैया वरुणा सीट से जीते, नौवीं बार विधायक बने

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को वरुणा निर्वाचन क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 46,163 मतों के अंतर से पराजित कर जीत हासिल की। वह नौवीं बार विधायक चुने गए हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 May 2023, 6:02 PM IST

मैसूर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को वरुणा निर्वाचन क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 46,163 मतों के अंतर से पराजित कर जीत हासिल की। वह नौवीं बार विधायक चुने गए हैं।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, सिद्धरमैया (75) को 1,19,816 वोट जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी और प्रभावशाली लिंगायत नेता वी. सोमन्ना को 73,653 वोट मिले। बहुजन समाज पार्टी का उम्मीदवार 1,075 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

पांच बार के विधायक और निवर्तमान राज्य सरकार में आवास मंत्री सोमन्ना को पहली बार बेंगलुरु के गोविंदराज नगर निर्वाचन क्षेत्र से स्थानांतरित कर वरुणा सीट कांग्रेस के मजबूत नेता को चुनौती देने के लिए भेजा गया था।

 

Published : 
  • 13 May 2023, 6:02 PM IST

No related posts found.