Site icon Hindi Dynamite News

Karnataka: भाजपा राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का राजनीतिकरण कर रही

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के महासचिव आर.पद्मराज ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोगों के बीच खाई पैदा करने और चुनावी लाभ पाने के लिए अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का राजनीतिकरण कर रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Karnataka: भाजपा राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का राजनीतिकरण कर रही

मंगलुरु: कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के महासचिव आर.पद्मराज ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोगों के बीच खाई पैदा करने और चुनावी लाभ पाने के लिए अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का राजनीतिकरण कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पद्मराज ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन पर की जा रही राजनीति को भगवान राम स्वीकार नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण उच्चतम न्यायालय द्वारा विवाद के समाधान के बाद किया जा रहा है और भाजपा को इसका श्रेय नहीं लेना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि हुबली जिले में दो लोगों की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा अवांछित राजनीति कर रही है।

उडुपी के भाजपा विधायक यशपाल सुवर्ण ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर उस दिन राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। इस बारे में पूछे जाने पर पद्मराज ने कहा कि चूंकि यह समारोह राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है, इसलिए केंद्र उनकी इच्छा के अनुसार छुट्टी घोषित कर सकता है।

Exit mobile version