Site icon Hindi Dynamite News

LIVE: ​​​​​​​कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू

पूरे देश की निगाहें आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम पर लगी हुई है। कर्नाटक के चुनाव परिणाम आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर काफी अहम है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
LIVE: ​​​​​​​कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू

बेंगलूरू: कर्नाटक में 222 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को हुए मतदान के बाद आज  मतगणना शुरू हो गई है। इस दौरान मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। 

राज्य में 2,600 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 4.96 करोड़ से अधिक मतदाता उनके भाग्य का फैसला करेंगे। इन मतदाताओं में 2.52 करोड़ से अधिक पुरुष, करीब 2.44 करोड़ महिलाएं और 4,552 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। 

224 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 2 सीटों पर मतदान स्थगित कर दिया गया था। एक सीट पर वोटिंग बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक बीएन विजयकुमार के निधन की वजह से स्थगित कर दिया गया था तो वहीं दूसरी सीट आर आर नगर पर फर्जी वोटर आईडी मिलने की वजह से चुनाव आयोग ने मतदान स्थगित कर दिया। इन दोनों जगहों पर 28 मई को वोट डाले जाएंगे, जिनका परिणाम 31 मई को आएगा। 

Exit mobile version