Site icon Hindi Dynamite News

आईपीएल-2023 की नीलामी के दूसरे दौर में करन सबसे महंगे खिलाड़ी, जानिये कितनी लगी बोली

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2023 की नीलामी के दूसरे दौर में इंग्लैंड के सैम करन को शुक्रवार को पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा, जिसके बाद वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आईपीएल-2023 की नीलामी के दूसरे दौर में करन सबसे महंगे खिलाड़ी, जानिये कितनी लगी बोली

कोच्चि: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2023 की नीलामी के दूसरे दौर में इंग्लैंड के सैम करन को शुक्रवार को पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा, जिसके बाद वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं।

भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह को सबसे पहले आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी होने का गौरव हासिल हुआ था जब 2015 के सत्र में उन्हे 16 करोड़ रूपये में खरीदा गया था। इससे बाद 2021 में सैम करन को राजस्थान रॉयल्स ने 2021 में खरीदा था जिसके बाद क्रिस मॉरिस सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे।

इससे पहले 2020 के सत्र में पैट कमिंस को 15.5 करोड़ रुपये और काइल जैमीसन को 2021 में 15 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। करन के लिये मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने सात करोड़ रुपये तक की बोली लगाई और तभी राजस्थान रॉयल्स बोली में कूद गया जबकि आरसीबी बाहर निकल गया।

करन ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 12 रन पर तीन विकेट चटकाये थे और अपनी टीम को विश्व विजेता बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने विश्वकप में कुल 13 विकेट हासिल किये। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2020 और 2021 सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला, लेकिन फरवरी 2022 में वह पीठ की चोट के कारण आईपीएल की मेगा नीलामी के लिए उपलब्ध नहीं थे।

चौबीस वर्षीय सैम करन ने 2019 में पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया था। टीम ने उन्हें 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। वर्ष 2020 की नीलामी में करन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5.5 करोड़ में खरीदा था।

दो साल तक चेन्नई के साथ रहने के बाद करन ने चोट की वजह से पिछले साल हुई नीलामी में हिस्सा नहीं लिया था। (वार्ता)

Exit mobile version