रूद्रप्रयाग: केदारनाथ जाते समय जंगल में रास्ता भटक गए उत्तर प्रदेश के कांवड़ियों के एक दल को उत्तराखंड के राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने सकुशल बाहर निकाल लिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री से केदारनाथ की पैदल यात्रा पर निकले चार कांवडियों को बुधवार रात त्रिजुगीनारायण के जंगल से बाहर निकाला गया।
जंगल में कांवड़ियों के भटकने की सूचना मिलते ही मूसलाधार बारिश और घनघोर अंधेरे के बीच एसडीआरएफ की एक टीम उनकी तलाश में निकली और कई किलोमीटर पैदल चलने के बाद दल ने कावड़ियों को ढूंढ निकाला।
कांवडियों को जंगल से बाहर निकालकर त्रिजुगीनारायण काली कमली धर्मशाला पहुंचाया गया।
कावड़ियों ने गंगोत्री से केदारनाथ जाने के प्राचीन पैदल यात्रा मार्ग को चुना और उत्तरकाशी से घुत्तू और फिर पंवाली बुग्याल से होते हुए केदारनाथ की ओर जा रहे थे, लेकिन अंधेरा होने के कारण वे जंगल में रास्ता भटक गये।
रास्ता भटकने वाले सभी कांवड़ियों की उम्र 33 से 50 साल के बीच है और वे उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले हैं।