UP STF ने दुर्दांत इनामी बदमाश अमित गुप्ता और महिला हिस्ट्रीशीटर दीपिका शुक्ला को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम राज्य में वांछित बदमाशों और अपराधियों के सफाये में जुटी हुई है। एसटीएफ की टीम ने आज दुर्दांत इनामी बदमाश अमित गुप्ता और उसकी महिला
सहयोगी हिस्ट्रीशीटर दीपिका शुक्ला गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 June 2021, 6:50 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश के नेतृत्व में उनकी टीम राज्य में वांछित बदमाशों और दुर्दांत अपराधियों के सफाये में जुटी हुई है। एसटीएफ की टीम ने आज इसी क्रम हत्या समेत कई मामलों वांछित चल रहे दुर्दांत इनामी बदमाश अमित गुप्ता और उसकी महिला सहयोगी हिस्ट्रीशीटर दीपिका शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है।

यूपी एसटीएफ की टीम ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर 50 हजार के इनामी  बदमाश अमित गुप्ता और महिला हिस्ट्रीशीटर दीपिका शुक्ला को आज शाम कानपुर नगर के सीओडी फ्लाईओवर के नीचे सुजातगंज-श्यामनगर जाने वाले मोड़ से गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों के पास से पिस्टल, तमंचा, जिंदा कारतूस नकदी समेत कई अन्य बरामदगी की गई।

अमित गुप्ता एक दुर्दांत अपराधी है, जो थाना रेल बाजार कानपुर नगर में चर्चित आशू यादव हत्याकांड में लंबे समय से वांछित चल रहा था। अमित ने सनसनीखेज तरीके से दीपिका शुक्ला व अन्य साथियों के साथ मिलकर आशू यादव की हत्या कर दी थी। शव को फैंककर ये अपराधी मौके से फरार हो गये थे।

इसके अलावा अमित  ने 2006 में थाना कल्याणपुर क्षेत्र में डकैती डालकर तीन लोगों की हत्या कर दी थी। इस मामले में उसे कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। 2011 में वह जेल से फरार हो गया था। 2020 में जमानत मिलने के बाद पर फिर से अपराध की दुनिया में लिप्त हो गया था।

अमित गुप्ता ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दीपिका शुक्ला अपने पति से मिलने जेल में आया करती थी, इसी दौरान उन दोनों की पहचान हुई। दीपिका शुक्ला के कहने पर ही अमित ने आशू यादव की हत्या की थी। दीपिका ने अमित को बताया था कि आशू उसे परेशान करता है और जबरन संबंध बनाने का दबाव डालता है, जिसके बाद अमित ने आशू की हत्या कर दी थी। अमित गुप्ता और दीपिका शुक्ला के खिलाफ कई थानों में कई संगीन अपराधों से जुड़े मामले दर्ज है। पुलिस दोनों की तलाश में थी लेकिन सोमवार शाम को एसटीएफ ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
 

Published : 
  • 7 June 2021, 6:50 PM IST

No related posts found.