Site icon Hindi Dynamite News

कानपुर: अनहोनी की खबर सुनकर निकले जीजा-साले खुद हुए मौत के शिकार

यूपी के कानपुर में अनहोनी की खबर सुनकर घर से निकले दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कानपुर: अनहोनी की खबर सुनकर निकले जीजा-साले खुद हुए मौत के शिकार

कानपुर: यूपी के कानपुर में एक भयानक हादसा हुआ। केस्को की घोर लापरवाही के चलते घर मे बँधी 8 भैसें मौत का शिकार हो गईं। इस दुर्घटना की सूचना पाकर निकले जीजा और साले सड़क हादसे में मौत का शिकार हो गए।

जानकारी के मुताबिक नौबस्ता के अंतर्गत यशोदा नगर निवासी राम आसरे का भैंसों के चट्टा है। बताया जा रहा है कि बेटे शिव सिंह यादव अपने साले अर्जुन यादव निवासी महाराजपुर के साथ कल रात एक समारोह में शिरकत करने फतेहपुर गए थे। जिसके बाद लोगो ने फ़ोन कर शिव सिंह को सूचना दी कि आपके घर पर हाई टेंशन लाइन के तार गिर गए है वही इसकी चपेट में घर मे बँधी 8 भैसें आ गई है जिनकी मौत हो गयी।

सूचना के बाद आनन फानन में निमंत्रण से बाइक से निकले जीजा साले चौडगरा बिंदकी चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि तेज़ रफ़्तार डम्पर ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दोनों जीजा साले की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर औंग की पुलिस पहुंचकर घटना की सूचना परिजनों को दी जिसके बाद परिवारवालो पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version