Site icon Hindi Dynamite News

कानपुर: टीवी अदकारा हिना खान संग सेल्फी वालों की मची होड़

एक स्टोर की रि-लांचिग के मौके पर कानपुर पहुंची टीवी की मशहूर अदाकारा अक्षरा यानी हिना खान के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ मच गयी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कानपुर: टीवी अदकारा हिना खान संग सेल्फी वालों की मची होड़

कानपुर: रेव-3 मल्टीप्लेक्स में मौजूद पेंटालून्स स्टोर की रि-लांचिग के मौके पर टीवी की मशहूर अदाकारा अक्षरा यानी हिना खान के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ मच गयी। इस मौके पर स्टोर की रैंप पर कई इंटरनेशनल मॉडल्स ने भी अपना जलवा बिखेरा। इंडियन ड्रेसिंग में लड़कों ने इंडो-वेस्टर्न और धोती-कुर्ता पहनकर रैम्प वॉक किया। वहीं लेडीज इन्टरनेशनल मॉडल्स ने भी रैंप पर जलवे बिखेकर खूब तालियां बटोरी।

फैंस संग सैल्फी लेती हिना खान

 

हिना का खास अंदाज में स्वागत
टीवी सीरियल की अक्षरा जैसे ही पेंटालून्स स्टोर पहुंची, वैसे ही स्टोर के आसपास मौजूद फैंस ने खास अंदाज में हेलो बोलकर हिना का स्वागत किया। फैंस के इस खास अदांज को देखते हुए हिना ने सभी फैंस का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान कुछ फैंस ने हिना के लिए गाने गाए तो किसी ने बहू अक्षरा की तरह डायलॉग भी बोले।

रैंप वॉक करते मॉडल्स

दूसरी बार कानपुर आयी हिना खान
हिना ने भी अपने फैंस को खुश करने के लिए स्टेज पर पहुंचते ही सेल्फी लेना शुरु कर दिया। हिना ने इस मौके पर बताया कि वह दूसरी बार कानपुर आयी है। यहाँ आ कर बहुत अच्छा लगाता है। 

 

Exit mobile version