Site icon Hindi Dynamite News

कानपुर: पत्नी ने कहा शराब मत पीना.. तो पति ने खुद को गोली मार ली

शराब के नशे के आदी हो चुके एक युवक को जब उसकी पत्नी ने शराब पीने से मना किया तो गुस्साए युवक ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

कानपुर: शराब किसी युवक की खुद जान ले लेगा शायद किसी ने सोचा नहीं था। शराब पीना और उसका लती हो जाना अलग-अलग बात है लेकिन इसके पीछे पागल हो जाना तो मानो यह किसी जुर्म को जन्म देने वाला है कुछ ऐसा ही मामला यूपी के कानपुर से सामने आया है जहां चकेरी थाने के अन्तर्गत पत्नी से झगड़ने के बाद कारोबारी पति ने  खुद को गोली मार ली और इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गयी।

 

क्या है पूरा मामला

कानपुर के लालबंगले स्थित शिवकटरा क्षेत्र में रहने वाले पंकज जायसवाल हार्डवेयर कारोबारी है वे संदीप जायसवाल के यहां किराये पर रहते थे। बताया जा रहा है कि पंकज शराब के लती थे उनके इस कदर पीने के चलते घर में आये दिन पत्नी रेनु से झगड़ा हुआ करता था कुछ दिन पहले ही पंकज को लिवर की शिकायत के चलते अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टर्स ने उसे शराब छोड़ने की सलाह दी थी। पत्नी के मुताबिक दो दिन पहले डिस्चार्ज करा कर घर लाये थे जिसके बाद शाम को फिर से उन्होंने पीने की इच्छा जताई मना करने पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद पत्नी पुलिस चौकी जा पहुंची वही पीछे से पंकज भी आ पहुँचा पुलिस ने दोनों को समझाकर घर भेज दिया। रात को घर आते ही पंकज शराब पीने लगा। इस दौरान रेनू ने अपने घरवालों को खबर कर बुलाया रेनू उससे बात कर रहीं ही थी इस बीच पंकज ने कमरे में जाकर खुद को तमंचे से पेट में गोली मार कर लहूलुहान कर लिया गोली की आवाज़ सुनते ही परिजन दौड़े गम्भीर हालत में उसे एल.एल.आर अस्पताल ले जाया गया जहां देर रात उसकी मौत हो गयी।

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेन्सिक टीम के साथ घटना स्थल का जायज़ा लिया पुलिस ने मकान मालिक और आसपास के लोगों से पूछताछ की है। वही सीओ केंट ने बताया कि शराब को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ जिसमें कारोबारी ने खुद को गोली मार ली। मौके पर दो कारतूस बरामद हुए है इस मामले की छानबीन कर जांच की जा रही है।

Exit mobile version