Site icon Hindi Dynamite News

डॉ. बिन्देश्वर पाठक- स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र के लिए हर नागरिक की भागीदारी जरूरी

कानपुर के ईश्वरीगंज में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ. बिन्देश्वर पाठक ने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि देश के हर व्यक्ति का परम कर्तव्य है कि वह स्वच्छता मिशन से जुड़कर स्वच्छ और स्वस्थ भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

कानपुर: ईश्वरीगंज में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे सुलभ इंटर नेशनल के संस्थापक डॉ. बिन्देश्वर पाठक ने कहा कि देश के हर व्यक्ति का परम कर्तव्य है कि वह स्वच्छता मिशन से जुड़कर स्वच्छ और स्वस्थ भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। साथ ही उन्होंने  ग्रामीणों के साथ अपने अनुभव भी साझा किए।

डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ईश्वरीगंज गांव अब पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त हो गया है। राष्ट्रपति द्वारा ईश्वरीगंज गांव से ओडीएफ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरुआत करना स्वच्छता मिशन के लिए बहुत ही बढ़िया कदम है।

उन्होंने शुक्रवार को कहा कि हर व्यक्ति को समझना होगा कि हमारे लिए ओडीएफ कितना जरूरी है, उन्हें खुद ही इसके लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने वार्ड और घर के आसपास गन्दगी न पनपने दे। हर घर में शौचालय होना बहुत जरूरी है। सभी को इन बातों पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है, जिससे हमारा घर और शहर साफ और स्वच्छ बना रहे।

बिन्देश्वर पाठक ने कहा कि हम सभी को एक अच्छे राष्ट्रपति मिले हैं, जो काफी सूझ-बूझ वाले हैं। हम सभी को अपने कर्तव्य का निर्वहन सही ढंग से करना है और राष्ट्र को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है।

Exit mobile version