Site icon Hindi Dynamite News

कानपुर में ड्राइवर की लापरवाही से रोडवेज बस पलटी, दर्जनों लोग घायल

कानपुर में ड्राइवर की लापरवाही से रोडवेज बस पलट गई जिसमें दर्जनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कानपुर में ड्राइवर की लापरवाही से रोडवेज बस पलटी, दर्जनों लोग घायल

कानपुर: नर्वल तहसील क्षेत्र मे टौंस ग्राम के पास चालक की लापरवाही के चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें लगभग एक दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि आज लगभग सुबह 9.30 बजे कानपुर डिपो की रोडवेज बस कानपुर से नर्वल जा रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि बस जैसे ही टौंस ग्राम के पास पहुची थी तभी मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस खाई मे जा गिरी।

यह भी पढ़ें: कानपुर: घर में लगी आग ने तबाह कर दिया पूरा परिवार, चार की मौत

बस के गिरने की तेज़ आवाज़ से आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर आनन फानन में बस का शीशा तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला गया। जिन्हें ग्रामीण और मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिये सरसौल सीएचसी भेज दिया है। उपचार के दौरान मनोज सिंह को चोट अधिक होने की वजह से डाक्टर ने काशीराम हास्पिटल कानपुर रिफर कर दिया बस का चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

Exit mobile version