Site icon Hindi Dynamite News

रमजान महीने के अलविदा जुमे पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध

कानपुर में अलविदा जुमे के मौके पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। साथ ही मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रमजान महीने के अलविदा जुमे पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध

कानपुर: अलविदा जुमा और ईद की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। अलविदा और ईद की तैयारियों का जायजा लेते हुए डीएम और डीआइजी ने बकरमंडी स्थित बड़ी ईदगाह पहुंचकर ईदगाह कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बड़ी ईदगाह पर हुई बैठक के दौरान जिला प्रशाशन ने अलविदा और ईद के त्योहार को देखते हुए ईदगाह कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की। इस दौरान जिला प्रशासन ने कहा कि आखिरी जुमा के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर तरफ से यातायात दुरुस्त रखा जाए।

अलविदा की नमाज़ और ईद के त्योहार को देखते हुए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। बैठक में बिजली की व्यवस्था, साफ-सफाई समेत कई इंतजामों पर चर्चा हुई। बड़ी ईदगाह पर 2 लाख से अधिक नमाज़ी नमाज़ अदा करने आते हैं। शहर में शांति का माहौल रहे इसलिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

Exit mobile version