Site icon Hindi Dynamite News

कानपुर में बारिश से मौसम हुआ सुहावना

कानपुर में मंगलवार को झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। बारिश होने से लोगों को भीषण उमस और चिपचिपी वाली गर्मी से काफी हद तक निजात मिली है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

कानपुर: झमाझम बारिश से यहां  का मौसम सुहावना हो गया। बारिश होने से लोगों को भीषण उमस और चिपचिपी वाली गर्मी से काफी हद तक निजात मिली है। हर कोई इस बारिश में भीगने को उत्साहित दिखाई दिया। इस बारिश से शहर वासियों को काफी ठंडक पहुंची है।

कुछ इस तरह लोगों ने उठाया बारिश का लुफ्त

इस बारिश का लुफ्त बच्चे और बड़े उठाते हुए नजर आये। स्कूली बच्चों ने भीगकर बारिश का मज़ा लिया। वहीं कई लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ बाइक पर इसका लुफ्त उठाते हुए नजर आए।

युवतियों ने भी भीग कर मौसम का आनंद लिया। शहर के अंकित ने बताया कि लगातार भीषण उमस और गर्मी से हम जूझ रहे थे, इंद्र देव का शुक्रिया करते हैं कि कम से कम बरसे और हमें ठंडक का एहसास करवाया।

वहीं उन्होंने बताया कि इतनी चिपचिपी वाली गर्मी से काम करना दूभर हो चुका था। शहर में गर्मी के चलते बीमारियां भी काफी बढ़ गयी हैं। ये बारिश कम से कम मौसम में परिवर्तन जरूर लाएगी। जिससे शहर की उमस भरी गर्मी से शहर वासियों को काफी हद तक निजात मिलेगी।

Exit mobile version