कानपुर में रामनाथ कोविंद की जीत के लिए महापंडितों ने किया हवन

एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत के लिए कानपुर में हवन और पूजन जारी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 July 2017, 1:00 PM IST

कानपुर: आज देश में अगले राष्ट्रपति के लिए वोटिंग जारी है। एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत के लिए हवन-पूजन किया जा रहा है। एक तरफ देश के नए राष्ट्रपति के लिए मतदान शुरू हुआ तो दूसरी तरफ रामनाथ कोविंद की जीत के लिए हवन शुरू हुआ।

वैभव लक्ष्मी माता मंदिर में रामनाथ कोविंद की जीत के लिए महापंडित 24 घण्टे हवन कर रहे हैं। महापंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ पूरे विधि विधान से हवन किया जा रहा है। मंदिर के महंत अनूप कपूर ने बताया कि ये हवन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद की जीत के लिए किया जा रहा है। इस हवन को संपादित करने के लिए कई महापंडित एक साथ मिलकर मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन कर रहे हैं।

Published : 
  • 17 July 2017, 1:00 PM IST

No related posts found.