Kanpur Encounter: रात को फायरिंग से थर्राया बिकरु गांव, दिनभर रहा सन्नाटा, कई हिरासत में, पांच सौ मोबाइल सर्विलांस पर

डाइनामाइट न्यूज टीम कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के उस बिकरू गांव में मौजूद हैं, जहां बीती रात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ने फायरिंग कर यूपी पुलिस के 8 जबांजों की हत्या की। जानिये वहां का ताजा हाल..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 July 2020, 6:58 PM IST

कानपुर: चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उसके बदमाशों  की फायरिंग में पुलिस उपाधीक्षक समेत 8 पुलिसकर्मियों के शहीद होने की घटना का वक्त जैसे जैसे आगे बढ रहा है, पुलिस का सर्च अभियान भी तेज होता जा रहा है। पुलिस ने विकास दुबे के गांव से उससे जुड़े कई लोगों को हिरासत में लिया हुआ है।  

एनकाउंटर की घटना के बाद ग्राउंड जीरो पर हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के गांव बिकरू पहुंची डाइनामाइट न्यूज को ये जानकारी भी मिली है कि पुलिस ने इस मामले की तह तक जाने के लिये करीब पांच सौ मोबाइल फोन नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया हैं।

डाइनामाइट न्यूज ने वहां पहुंचक जो बात सबसे पहले नोटिस की वह यह कि बीती रात जो बिकरु गांव फायरिंग और गोलियों की आवाज से थरथराया था और एकाएक जहां सभी ग्रामीण उठ खड़े हुए थे, अब वहां घोर सन्नाटा पसरा हुआ है। दहशत इतना गहरा गया है कि लोग एक-दूसरे को भी शक की नजरों से देख रहे हैं। 

जाबांज पुलिसकर्मियों की मौत से जहां पुलिस विभाग में खासा गुस्सा हैं वहीं अपने साथियों के हमेशा के लिये उनसे दूर चले जाने का पुलिस कर्मियों में भारी गम भी है। गम और गुस्से का साथ पुलिस कर्मी इस एनकाउंटर के मास्टरमाइंड को अंजाम तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं। 

बिकरू गांव में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। गांव और आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गांव से करीब 2 दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा हैं। 

इन सभी के बीच गांव वालों समेत आसपास के लोगों और पुलिस कर्मियों में एनकाउंटर के मास्टरमाइंड विकास दुबे के पकड़े जाने की खबर सुनने की सबसे ज्यादा जिज्ञासा देखी जा रही है। 
 

Published : 
  • 3 July 2020, 6:58 PM IST

No related posts found.