Site icon Hindi Dynamite News

नकली तम्बाकू बनाने वाले कारखाने का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

चकेरी के अंतर्गत कोयला नगर स्वर्ण जयंती विहार में नकली देसी तंबाकू और सुपाड़ी बनाने का कारखाना लकी इंटरप्राइजेज के नाम से कई दिनों से चल रहा था, जिसका पुलिस ने आज पर्दाफाश किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नकली तम्बाकू बनाने वाले कारखाने का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

कानपुर: चकेरी पुलिस ने नकली तम्बाकू बनाने वाले कारखाने का पर्दाफाश किया। मौके से करीब 17 से 18 नकली तम्बाकू के बैग बरामद हुए है। पुलिस ने इस गोरखधंधे में मालिक, 2 सेल्समेन और पार्टनर समेत 4 को किया गिरफ्तार।

धड़ल्ले से चल रहा कारोबार

 

जानकारी के मुताबिक चकेरी के अंतर्गत कोयला नगर स्वर्ण जयंती विहार में नकली देसी तंबाकू और सुपाड़ी बनाने का कारखाना लकी इंटरप्राइजेज के नाम से कई दिनों से चल रहा था। कारखाने की देखरेख मालिक हिमांशु पांडेय और सह पार्टनर रमेश कनौजिया कर रहे थे। कारखाने में 2 सेल्समैन राहुल गुप्ता और शमशाद खान भी तैनात थे। जो डिलीवरी के लिए माल कई जगह पहुंचाते थे।

 

सेल्समैन को पकड़कर कारखाने का भंडाफोड़

 बुधवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान हंस मन्दिर के पास सेल्समैन को रोका तो उसके हाथ पांव फूल गए। माल को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सेल्समैन को पकड़कर कारखाने का भंडाफोड़ किया। जिसके बाद मालिक और पार्टनर को भी गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आयी।

तम्बाकू बनाने वाली मशीनें भी बरामद

पुलिस ने मौके पर 17 से 18 बैग मावा तम्बाकू के बरामद किये। कारखाने में तम्बाकू बनाने वाली मशीनें भी बरामद की है। जिनकी कीमत कई हज़ारो में है। एफसीआई की टीम ने थाने पहुंचकर माल को सील कर परीक्षण के लिए भेज दिया है। वही एसएचओ चकेरी ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे कारखाने और नकली तम्बाकू के साथ 4 युवकों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाई की जा रही है।

Exit mobile version