Site icon Hindi Dynamite News

कानपुर: पूर्व पार्षद के बेटे की गोली मारकर हत्या

कानपुर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र के बर्राजपुर गांव में पूर्व पार्षद पूतु दुबे के बेटे आशु दुबे की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कानपुर: पूर्व पार्षद के बेटे की गोली मारकर हत्या

कानपुर: शिवराजपुर थाना क्षेत्र के बर्राजपुर गांव में पूर्व पार्षद पूतु दुबे के बेटे आशु दुबे की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी ने हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक पूर्व पार्षद का बेटा आशु दुबे खेती बाड़ी का काम करता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात आशु घर के बाहर सोया हुआ था, देर रात अज्ञात बदमाशों ने आशु की गोली मार कर हत्या कर दी। जब सुबह घर के बाहर लोग निकले तो आशू को खून से लथपथ देख लोगों में हड़कंप मच गया। 

मृतक के पिता पूतु ने बताया कि हमारी किसी से न ही कोई दुश्मनी और न ही कोई रंजिश है, हमारे बेटे की हत्या अखिर कौन कर सकता है। वहीं एसपी ग्रामीण जे पी सिंह ने बताया कि आशू की गोली मारकर हत्या की गयी है। हत्या के हर पहलुओं की सघनता से पूछताछ कर जांच की जा रही है।

Exit mobile version