कानपुर: दलित पैंथर संस्था ने रावण को बताया महामानव

भारतीय दलित पैंथर के कार्यकर्ताओं ने विजयादशमी के मौके पर रावण को महामानव का रूप बताया और सभी लोगों से रावण को नही जलाने की अपील की।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 October 2017, 1:45 PM IST

कानपुर: पूरे देश में जहां विजयादशमी के पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में लोग धूमधाम से मनाते हैं। इस मौके पर रावण के पुतले का दहन किया जाता है। वहीं दूसरी तरफ कानपुर के दलित पैंथर संस्था ने रावण के पुतले दहन का विरोध करते हुए लोगों से रावण के पुतले को न जलाने की अपील की।

रावण को बताया महामानव

भारतीय दलित पैंथर के कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर रावण को महामानव का रूप बताया। इस दौरान महिलाओं ने रावण की पूजा,अर्चना कर आरती की और सभी लोगों से रावण को नही जलाने की अपील की। जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में दलित पैंथर के लोगों ने हाथों में लिखे स्लोगन की तख्तियां लेकर एक सन्देश यात्रा निकाली।

Published : 
  • 1 October 2017, 1:45 PM IST

No related posts found.