कानपुर में शॉर्ट सर्किट से खड़ी कार में लगी आग

कानपुर के गोविंद नगर में आज खड़ी कार में अचानक आग लग गई। कार में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 September 2017, 6:58 PM IST

कानपुर: गोविंद नगर के सेवा ग्राम कालोनी के पास खड़ी कार अचानक धू-धू कर जलने लगी। कार में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई और इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखेते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। काफी देर बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता से गोविंद नगर निवासी सुशील ने बताया कि उनकी इंडगो कार में अचानक आग लग गई। उन्होंने घर से थोड़ी दूर पर गाड़ी खड़ी की थी और दोपहर बाद लोगों ने बताया कि उनकी कार में आग लग गई है। आग की लपटें इतनी अधिक थी कि पास की दुकानों पर लगा बैनर जल गया।

दी गई डायल 100 को सूचना

कार में आग लगने से इलाके में अफरा- तफरी मच गई। आनन फानन में लोगों ने डायल 100 को इस घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई उसके बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक पूरी कार जल कर खाक हो चुकी थी।
 

Published : 
  • 1 September 2017, 6:58 PM IST

No related posts found.