Site icon Hindi Dynamite News

कानपुर में शॉर्ट सर्किट से खड़ी कार में लगी आग

कानपुर के गोविंद नगर में आज खड़ी कार में अचानक आग लग गई। कार में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

कानपुर: गोविंद नगर के सेवा ग्राम कालोनी के पास खड़ी कार अचानक धू-धू कर जलने लगी। कार में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई और इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखेते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। काफी देर बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता से गोविंद नगर निवासी सुशील ने बताया कि उनकी इंडगो कार में अचानक आग लग गई। उन्होंने घर से थोड़ी दूर पर गाड़ी खड़ी की थी और दोपहर बाद लोगों ने बताया कि उनकी कार में आग लग गई है। आग की लपटें इतनी अधिक थी कि पास की दुकानों पर लगा बैनर जल गया।

दी गई डायल 100 को सूचना

कार में आग लगने से इलाके में अफरा- तफरी मच गई। आनन फानन में लोगों ने डायल 100 को इस घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई उसके बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक पूरी कार जल कर खाक हो चुकी थी।
 

Exit mobile version