Site icon Hindi Dynamite News

आजम खान के विवादित बयान पर कानपुर में विरोध प्रदर्शन

सेना पर आपत्तिजनक बयान के बाद कानपुर में क्षेत्रीय जनता ने सपा के नेता आजम खान का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आजम खान के विवादित बयान पर कानपुर में विरोध प्रदर्शन

कानपुर: सपा के नेता आज़म खान हमेशा किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब वो एक बार फिर फिर से चर्चाओं में आ गये हैं। यूपी के कानपुर में सेना पर आपत्तिजनक बयान के बाद गुरुवार को बिरहाना रोड स्थित वैभव लक्ष्मी माता मंदिर के बाहर महंत समेत क्षेत्रीय जनता ने आज़म खान का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आज़म खान मुर्दाबाद और आज़म देशद्रोही के नारे भी लगाये गए। वहीं लोगों का कहना है आज़म खान देशद्रोही है इसे पाकिस्तान भेज देना चाहिए।

यह भी पढ़ें:आजम खान एक बार फिर अपने बयान के कारण सुर्खियों में..

क्या कहना है महंत का

मंदिर के महंत अनूप कपूर का कहना है कि जो सेना हमारी दूर बॉर्डर पर रक्षा कर रही है उसके लिए ऐसा आपत्तिजनक बयान केवल एक देशद्रोही ही कर सकता है। ऐसे देशद्रोही को पाकिस्तान भेज देना चाहिए जो अक्सर आपत्तिजनक बयान दिया करता है।

यह भी पढ़ें: कानपुर: यातायात को सुगम बनाने के लिए प्रशासन की पहल

साथ ही लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मांग की है कि ऐसे देशद्रोही नेता को तुरंत पार्टी से निकाल देना चाहिए।

Exit mobile version