कानपुर: सुनसान रास्ते में मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका

कानपुर में मंगलवार को सुनसान रास्ते में अधेड़ का शव मिला। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 May 2017, 3:47 PM IST

कानपुर: योगी सरकार एक तरफ कानून का राज लाने की बात कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अधेड़ शव सुनसान जगह पर अर्धनग्न अवस्था मे मिला। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक बर्रा थाने क्षेत्र के अंतर्गत जरौली फेस 2 आनंद साउथ सिटी के पास सुनसान जगह पर 55 साल के अधेड़ का शव मिला। शव की सूचना पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। शव पेड़ के नीचे अर्धनग्न अवस्था में पाया गया।

जांच में जुटी टीम

बताया जा रहा है कि अधेड़ भूरे रंग का कुर्ता पहने हुए था। पुलिस के मुताबिक शरीर के नीचे हिस्से पर पैजामा न होना से अनुमान लगाया जा रहा है कि पैजामे से गला कसकर हत्या की गई है। शव को देख कर यह भी कयास लगाए जा रहे है कि हत्या कहीं आशनाई को लेकर तो नही की गई। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से एक डीएल बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किये जा रहे हैं फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सही स्थिति का पता चलेगा।

Published : 
  • 30 May 2017, 3:47 PM IST

No related posts found.