Site icon Hindi Dynamite News

कन्नौज: सड़क पर जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन

यूपी के कन्नौज में सड़क पर पानी भरने की समस्या से जूझ रहे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्ति किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कन्नौज: सड़क पर जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन

कन्नौज: शहर के शेखपुरा मोहल्ला स्थित चौधरी सराय रोड पर सालो से बनी जलभरा की समस्या को लेकर स्थानीय लोगो मे गंदे पानी खडे होकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी मास्टर सुफियान खान का कहना की करीब पांच बीत जाने के बाद भी रोड पर जलभराव की समस्या बनी हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गंदा पानी भरने की समस्या को लेकर स्थानीय निवासी  मास्टर सुफियान खान ने कहा कि हम लोग नगर पालिका में कई बार शिकायत भी दे चुके हैं लेकिन कोई अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं देता है। वहीं स्थानीय निवासी तालिब कुरैशी ने कहा उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि हाजी रईस अहमद को भी समस्या से अवगत करवाया था लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि पहले शैलेन्द्र अग्निहोत्री को भी समस्या के बारे में बताया गया था। लेकिन उन्होंने भी समस्या पर ध्यान नहीं दिया। लोगों ने बताया कि गंदे पानी भरने की समस्या को लेकर हम लोग जिलाधिकारी को भी सूचित करवा चुके हैं। इसके साथ मुख्यमंत्री के नाम भी पत्रक भेजा जा चुका है। 

Exit mobile version