कमला मिल अग्निकांड: मोजो बिस्त्रो पब के ओनर युग तुली गिरफ्तार

मुंबई के कमला मिल्स कम्‍पाउंड स्थित पब में आग से हुई मौतों की जांच अभी भी जारी है। इस मामाले में पुलिस ने मोजो बिस्त्रो रेस्टोरेंट के मालिक युग तुली को गिरफ्तार कर लिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 January 2018, 10:05 AM IST

मुंबई: मुंबई के कमला मिल्स कम्‍पाउंड स्थित पब में आग से हुई मौतों की जांच अभी भी जारी है। इस मामाले में पुलिस ने मोजो बिस्त्रो रेस्टोरेंट के मालिक युग तुली को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मोजो पब का एक और मालिक युग पाठक पहले ही सरेंडर कर चुका है। इससे पहले पुलिस ने 1 अबॉव पब के मालिकों कृपेश सिंघवी, अभिजीत मंकर और जिगर सिंघवी को गिरफ्तार कर लिया था। 

गिरफ्तार युग तुली

 

इस हादसे के आरोपी विशाल कारिया को भोईवाड़ा अदालत से जमानत मिल गई है। कारिया के वकील वीरेंद्र खोट का कहना है कि उन्हें 10 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत  दी गई।

गौरतलब है कि 29 दिसंबर को मुंबई के कमला मिल्‍स अग्निकांड में 14 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 25 से ज्यादा लोग आग में झुलस गये थे। कमला मिल अग्निकांड में पब मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया था।

Published : 
  • 16 January 2018, 10:05 AM IST

No related posts found.