लखनऊ: यूपी के कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में मिली हार को लेकर भाजपा सरकार और पार्टी से जुड़े संगठन समीक्षा करने में लगे है। इस बारे में बात करते हुए यूपी के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि कुछ समस्याएं रही होंगी, जिन्हें जल्द से जल्द दूर करने के लिए बातचीत की जा रही है। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी इन दोनों सीटों समेत पूरे यूपी में बड़ी बढ़त हासिल करेगी।
वहीं गन्ना किसानों की समस्या पर बोलते हुए मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर बातचीत चल रही है और जल्द ही गन्ना किसानों का बकाया भुगतान कर दिया जाएगा।