Site icon Hindi Dynamite News

कैलाश सत्यार्थी के घर से चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

चोरी का सामान समेत नोबेल पुरस्‍कार की रेप्लिका भी बरामद।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कैलाश सत्यार्थी के घर से चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्‍ली: नोबेल पुरस्‍कार विजेता कैलाश सत्‍यार्थी के घर चोरी के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चोरी का सामान समेत नोबेल पुरस्‍कार की रेप्लिका भी बरामद हो गई है।

गौरतलब है कि सत्यार्थी के दिल्ली स्थित घर से 7 फरवरी को चोरी हुई थी। चोर उनके घर से दूसरे सामान के साथ नोबेल पुरस्कार की रेप्लिका भी ले गए थे।

हालांकि कैलाश सत्यार्थी ने नोबेल पुरस्कार मिलने के बाद ओरिजनल पुरस्कार राष्ट्रपति भवन में जमा कर दिया था। जबकि अवार्ड में मिली रेप्लिका वह अपने घर ले आए थे। जब यह घटना घटी उस वक्‍त कैलाश एक कार्यकम में हिस्सा लेने के लिए लैटिन अमेरिका के बोगोटा शहर में थे।

सत्यार्थी ने शनिवार को अमेरिका से लौटते ही चोर से अपील की थी कि वह उनके अवार्ड लौटा दें।

Exit mobile version