Site icon Hindi Dynamite News

81 साल की उम्र बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कादर खान का निधन

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कादर खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। कनाडा के अस्पताल में कादर खान ने अंतिम सांस ली । डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कादर खान से जुड़ी अपडेट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
81 साल की उम्र बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कादर खान का निधन

मुंबई: बॉलिवुड के दिग्गज एक्टर कादर खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। कनाडा के अस्पताल में कादर खान ने अंतिम सांस ली । 

कादर खान लंबे समय से बीमार थे और कनाडा के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया है। कादर खान को गंभीर रूप से बीमार होने के बाद एडमिट किया गया था। वह 81 साल के थे।

 

कादर खान 81 साल की उम्र में प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर(पीएसपी) के शिकार हो गए थे जिसके कारण उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था। कादर खान का अंतिम संस्‍कार कनाडा में ही किया जाएगा। कादर खान के बेटे सरफराज ने बताया कि उनका अंतिम संस्‍कार कनाडा में किया जायेगा।

Exit mobile version