वेंटीलेटर पर पहुंचे एक्टर कादर खान, हालत नाजुक

कॉमेडियन और एक्टर कादर खान क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें BiPAP वेंटीलेटर पर रखा गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कादर खान की सेहत से जुड़ी ताजा अपडेट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 December 2018, 1:54 PM IST

मुंबई: कॉमेडियन और एक्टर कादर खान क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें BiPAP वेंटीलेटर पर रखा गया है।  81 साल की उम्र में प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर के कारण उनके द‍िमाग ने काम करना बंद कर दिया है जिसकी वजह से उन्‍हें BiPAP वेंटीलेटर पर रखा गया है। 

सेहत खराब होने के कार कादर खान कई सालों से कनाडा में अपने बेटे सरफराज और बहू शाइस्ता के साथ रह रहे हैं। आखिरी बार साल 2015 में फिल्म 'दिमाग का दही' में वो नज़र आए थे।अपनी बुलंद आवाज़ और ग़ज़ब की कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाने वाले कादर खान ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं।

कादर के बेटे के मुताबिक उनकी साल 2017 में उनके घुटने की सर्जरी हुई थी जिसकी वजह से वे ज्यादा देर तक चलने में डरते थे, उन्हें लगता था कि वे गिर जाएंगे। इसके बाद से लगातार उनके स्वास्थ्य में गिरावट आती जा रही है।

Published : 
  • 28 December 2018, 1:54 PM IST

No related posts found.