Site icon Hindi Dynamite News

Afghanistan: काबुल में गुरुद्वारे के पास भीषण हमला, दो विस्फोटों में कई हताहत

काबुल में पुलिस जिला 4 में शनिवार को गुरुद्वारा कार्ते परवान पर भीषण हमला हुआ है। गुरुद्वारा के पास एक व्यस्त सड़क पर कम से कम दो विस्फोट हुए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Afghanistan: काबुल में गुरुद्वारे के पास भीषण हमला, दो विस्फोटों में कई हताहत

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पुलिस जिला 4 में शनिवार को गुरुद्वारा कार्ते परवान पर भीषण हमला हुआ है।

गुरुद्वारा के पास एक व्यस्त सड़क पर कम से कम दो विस्फोट हुए, जिसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। भारत ने इस हमले पर गंभीर चिंता का इजहार किया है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा,“हमने स्थानीय समयानुसार सुबह करीब छह बजे कार्ते परवान के पास एक बड़ा विस्फोट सुना। विस्फोट के बाद एक और विस्फोट हुआ जो पहले विस्फोट के लगभग आधे घंटे बाद हुआ। अब पूरी जगह को सील कर दिया गया है।

”उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी है।प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि विस्फोट के बाद आसमान में घने धुएं का एक गुब्बार उठा जिसके बाद दहशत फैल गई।घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

इस बीच नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा,“हम काबुल में एक पवित्र गुरुद्वारे पर हमले की खबरों से बहुत चिंतित हैं।”विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा,“ हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और आगे की घटनाओं के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। (वार्ता)

Exit mobile version