Site icon Hindi Dynamite News

Afghanistan: तालिबान सरकार ने धर्म का अपमान करने पर मॉडल को किया गिरफ्तार

तालिबान सरकार ने जानेमाने फैशन मॉडल अजमल हकीकी को इस्लाम और कुरान का अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार किया है पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Afghanistan: तालिबान सरकार ने धर्म का अपमान करने पर मॉडल को किया गिरफ्तार

काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने जानेमाने फैशन मॉडल अजमल हकीकी को इस्लाम और कुरान का अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह एक वायरल वीडियो में अपने तीन दोस्तों के साथ कुरान की आयतें पढ़ते वक्त कथित रुप से हंसते नजर आ रहे थे।

तालिबान द्वारा नियुक्त खुफिया महानिदेशालय ने पांच जून को अजमल और उनके तीन साथियों को गिरफ्तार किया। बाद में इसी दिन अजमल का एक और वीडियो जारी किया गया, जिसमें वह अपने किए के लिए माफी मांगते नजर आ रहे हैं। इधर, अजमल की गिरफ्तारी की ट्विटर पर निंदा की जा रही और उनकी रिहाई की मांग भी की जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने भी उनकी गिरफ्तारी की निंदा की है।एमनेस्टी इंटरनेशनल के मुताबिक, पिछले हफ्ते अजमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह अपने तीन साथियों के साथ कथित तौर पर 'हंसते-हंसाते हुए कुरान की आयतें पढ़ते नजर आ रहे थे। बाद में पांच जून को अजमल ने पिछले वीडियो के लिए माफी मांगते हुए एक और वीडियो पोस्ट किया। (वार्ता)

Exit mobile version