Site icon Hindi Dynamite News

आईएसआईएस ने काबुल में गुरुद्वारे पर हमले की ली जिम्मेदारी

काबुल में शनिवार को सिखों के एक गुरुद्वारे पर हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने ली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आईएसआईएस ने काबुल में गुरुद्वारे पर हमले की ली जिम्मेदारी

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को सिखों के एक गुरुद्वारे पर हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने ली है।

इस हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई थी और सात घायल हुए थे। खलीज टाइम्स ने रविवार को इसकी जानकारी दी।संगठन ने अपने टेलीग्राम चैनल पर हमले की जिम्मेदारी ली, इसमें उन्होंने कहा कि हमला पैगंबर मोहम्मद पर की गई अपमानजनक टिप्पणी का जवाब था।

एक नेशनल टेलीविजन चैनल पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता नुपूर शर्मा ने यह बात कही थी, जिसकी कई मुस्लिम-बहुल देशों ने निंदा की है।उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह विस्फोटकों से लैस एक वाहन का गुरुद्वारे के बाहर विस्फोट हो गया। इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई।

इस दौरान आतंकवादियों को गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने लगभग तीन घंटे तक अपना प्रयास जारी रखा। संगठन ने कहा कि इस गुरुद्वारे को चार हथगोले और एक कार में रखे बम से निशाना बनाया जाना था।

अगस्त में तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता में आने के बाद से उनका कहना रहा है कि उन्होंने अफगानिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था में काफी सुधार किया है ताकि देश को आतंकवादियों के हमलों से बचाया जा सके। हालांकि, विश्लेषकों का कहना है कि यहां आतंकी हमलों का जोखिम अभी भी बना हुआ है।  (वार्ता)

Exit mobile version