Site icon Hindi Dynamite News

Justin Biber: फिर म्यूजिक कॉन्टेस्ट के साथ भारत लौटेंगे जस्टिन बीबर, नोट कर लें ये डेट और वेन्यू

इंटरनेशनल पॉप स्टार जस्टिन बीबर के भारतीय फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है। पांच साल बार फिर से म्यूजिक कॉन्टेस्ट के साथ जस्टिन बीबर भारत लौट रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Justin Biber: फिर म्यूजिक कॉन्टेस्ट के साथ भारत लौटेंगे जस्टिन बीबर, नोट कर लें ये डेट और वेन्यू

नई दिल्ली: इंटरनेशनल पॉप स्टार जस्टिन बीबर के भारतीय फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है। पांच साल बार फिर से म्यूजिक कॉन्टेस्ट के साथ जस्टिन बीबर भारत लौट रहे हैं। दरअसल जस्टिन बीबर अपने ‘जस्टिस वर्ल्ड टूर’ के लिए नई दिल्ली लाने के लिए तैयार हैं।

"बेबी", "सॉरी", "घोस्ट" और "लोनली" जैसे ट्रैक सॉन्ग के लिए जाने जाने वाले कनाडाई सिंगर जस्टिन बीबर का ये ‘जस्टिस वर्ल्ड टूर’ मई 2022 से मार्च 2023 तक चलेगा। इस दौरान वो 30 से अधिक देशों की यात्रा करेंगे और 125 से अधिक शो करेंगे।  

जस्टिन के ‘जस्टिस वर्ल्ड टूर’ की शुरूआत इस महीने मैक्सिको से होगी। जो अगस्त महिने में स्कैंडिनेविया जारी रहेगा।  इसके बाद जस्टिन का ‘जस्टिस वर्ल्ड टूर’ अक्टूबर में दक्षिण अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका और भारत में होगा। इसी दौरान वो भारत में आएंगे।

जस्टिन बीबर के म्यूजिक कॉन्टेस्ट का डेट और वेन्यू

जस्टिन बीबर का ये म्यूजिक कॉन्सर्ट 18 अक्टूबर को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (JLN स्टेडियम) में आयोजित होने वाला है।

ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें

शो के टिकट 4 जून से BookMyShow पर बिक्री के लिए जाने वाले हैं, 2 जून को प्री-सेल विंडो खुलने के साथ।

टिकट की कीमत 4,000 रुपये से शुरू होती है।

जस्टिन बीबर 18 अक्टूबर, 2022 को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली में अपने जस्टिस वर्ल्ड टूर के साथ भारत लौट रहे हैं। 

कॉन्सर्ट के लिए 1,00,000 दर्शकों की क्षमता रखने के लिए स्टेडियम काफी बड़ा है। टीकट की प्री-सेल 2 जून 2022 से शुरू होगी।

 

Exit mobile version