Site icon Hindi Dynamite News

न्यायमूर्ति शिवगणनम ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की, जानिये पूरा अपडेट

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश टी एस शिवगणनम को बृहस्पतिवार को मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
न्यायमूर्ति शिवगणनम ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की, जानिये पूरा अपडेट

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश टी एस शिवगणनम को बृहस्पतिवार को मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन देश के सबसे पुराने उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अदालत कक्ष संख्या एक में किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी और राज्य के अन्य वरिष्ठ मंत्री भी उपस्थित रहे।

समारोह में उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों, मुख्य न्यायाधीश के परिवार के सदस्यों और मद्रास उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के सदस्यों ने भी भाग लिया।

मुख्य न्यायाधीश ने समारोह के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह पश्चिम बंगाल के लोगों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और लोकतंत्र एवं कानून के शासन को बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Exit mobile version