Site icon Hindi Dynamite News

जस्टिस धर्मेश शर्मा ने दिल्ली हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश की शपथ ग्रहण की

न्यायमूर्ति धर्मेश शर्मा को दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के तौर पर बुधवार को पद की शपथ दिलाई गई जिससे अदालत में न्यायाधीशों की संख्या अब 48 हो गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जस्टिस धर्मेश शर्मा ने दिल्ली हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश की शपथ ग्रहण की

नयी दिल्ली: न्यायमूर्ति धर्मेश शर्मा को दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के तौर पर बुधवार को पद की शपथ दिलाई गई जिससे अदालत में न्यायाधीशों की संख्या अब 48 हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा ने अन्य न्यायाधीशों और वकीलों की उपस्थिति में अदालत परिसर में शपथ ग्रहण समारोह में न्यायमूर्ति धर्मेश शर्मा को शपथ दिलाई।

केंद्र ने 15 मई को उनकी नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी की थी।

केंद्रीय कानून मंत्रालय में न्याय विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में न्यायमूर्ति धर्मेश शर्मा को दो साल की अवधि के लिए अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की गई थी।

उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने पिछले महीने उनके नाम की सिफारिश करते हुए कहा था कि निर्णय मूल्यांकन समिति ने उनके द्वारा लिखे गए फैसलों को ‘‘उत्कृष्ट’’ करार दिया है।

न्यायाधीश यानी ‘‘स्थायी न्यायाधीश’’ के रूप में पदोन्नत करने से पहले आम तौर पर दो साल की अवधि के लिए अतिरिक्त न्यायाधीशों के तौर पर नियुक्ति की जाती है।

उच्च न्यायालय में वर्तमान में 10 महिला न्यायाधीशों सहित 48 न्यायाधीश हैं, जबकि कुल 60 न्यायाधीशों की नियुक्ति की जा सकती है।

Exit mobile version