Site icon Hindi Dynamite News

देखें, वरूण धवन की कॉमेडी फिल्म जुड़वा-2 का ट्रेलर

बॉलीवुड एक्टर वरूण धवन और एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस की आनेवाली कॉमेडी फिल्म जुड़वा 2 का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देखें, वरूण धवन की कॉमेडी फिल्म जुड़वा-2 का ट्रेलर

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर वरूण धवन की आनेवाली कॉमेडी फिल्म जुड़वा 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में वरुण राजा और प्रेम नाम के दो किरदारों में नजर आएंगे। इस फिल्म में अनुपम खेर, जैकलिन फर्नांडीस, तापसी पन्नू मुख्य भूमिका नजर आएंगे।

अगर इस मूवी के ट्रेलर की बात करें तो फिल्म में वरुण धवन कॉमेडी अवतार में कमाल नजर आ रहे हैं। डबल रोल में वरुण धवन प्रेम और राजा नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं। जिनमें से प्रेम के रोल में वह बेहद सीधे सादे लड़के बने है तो दूसरी और राजा के किरदार में फाइटर स्टाइल में माचो मैन की लुक में नजर आ रहे हैं।

ट्रेलर में सलमान खान स्टारर जुड़वा के गानों ऊंची है ब्ल‍िडिंग, चलती है क्या नौ से बारा को भी शामिल किया गया है। यह फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘जुड़वा’ का सीक्वल है। इस फिल्म में एक्टर सलमान खान, एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और रम्भा ने बेहतरीन अभिनय से सबको अपना दीवाना बना लिया था।

Exit mobile version