Site icon Hindi Dynamite News

Job Crime: यूपी में ‘रूपए दो रेलवे में नौकरी पाओं’ गिरोह का पर्दाफाश, जालसाजों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी करने का एक मामला प्रकाश में आया है। जहां जालसाजों ने लाखों रुपये ऐंठ लिए हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Job Crime: यूपी में ‘रूपए दो रेलवे में नौकरी पाओं’ गिरोह का पर्दाफाश, जालसाजों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

लखनऊ: कानपुर से धोखाधड़ी की एक बड़ी खबर सामने आई है। इन जालसाजों ने कानपुर निवासी बाल गोविंद और 2 अन्य लोगों से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 15.50 लाख रुपये ठग लिए है।

मिली जानकारी के अनुसार, जालसजों ने नौकरी की तलाश कर रहे इन युवाओं को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दिया।पीड़ित बाल गोविंद के बताया कि साल 2017 में गोरखपुर में उनकी मुलाकात हरिद्वार के सिड़गुल निवासी रामप्रकाश से हुई थी।

जिसने उससे रेलवे में नौकरी दिलाने की बात कही थी। लगे हाथ बाल गोविंद ने अपने साथ-साथ चचेरे भाई और उसके दोस्त की भी नौकरी लगवाने के लिए बात की। रामप्रकाश ने प्रति व्यक्ति 5 लाख रुपये मांगे और इसी पर नौकरी की बात तय हुई।

इसके बाद धोखेबाज ने इन लोगों को ग्रुप-डी, ग्रुप-सी, इस्टर्न रेलवे और नार्दन रेलवे में नियुक्ति पत्र भी दे दिया और इनसे 15.50 लाख रुपये ऐठ लिए।कई दिन बितने के बाद भी जब कहीं पर भी नौकरी नहीं लगी तो पीड़ितों ने उनसे अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपितों ने चेक दिया जो बाउंस हो गया।

अब रुपये मांगने पर आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।पीड़ितो की शिकायत पर पुलिस आयुक्त से शिकायत दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर पर राम प्रकाश उनकी पत्नी आशा प्रकाश, संजय कुमार वर्मा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version