Site icon Hindi Dynamite News

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में व्यक्ति का शव खंभे से लटका मिला, परिजनों ने राजमार्ग जाम किया

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में सोमवार को 30 वर्षीय एक व्यक्ति का शव खंभे से लटका हुआ मिला। घटना की जांच की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जम्मू-कश्मीर: राजौरी में व्यक्ति का शव खंभे से लटका मिला, परिजनों ने राजमार्ग जाम किया

राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में सोमवार को 30 वर्षीय एक व्यक्ति का शव खंभे से लटका हुआ मिला। घटना की जांच की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पेशे से सेल्समैन परवीन कुमार का शव आज तड़के नौशेरा इलाके के बरेरी गांव में खंभे से लटका हुआ मिला। वह पत्नी और बच्चे के साथ किराए के मकान में रहता था।

उन्होंने बताया कि कुमार मूल रूप से जम्मू के खौर का रहने वाला था। उसके रिश्तेदारों ने पहले नौशेरा पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया और बाद में नौशेरा पुल के पास जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया।

कुमार के रिश्तेदारों ने उसकी मौत की गहन जांच की मांग करते हुए दावा किया कि घटना के पीछे कोई साजिश हो सकती है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच शुरु कर दी गई है, जिसके बाद राजमार्ग खाली हो सका।

 

Exit mobile version