जम्मू-कश्मीर ने मांस उत्पादन बढ़ाने के लिए 240 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू

को मांस की जरूरतों के मामले में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 240 करोड़ रुपये की एक परियोजना को मंजूरी दी है। वर्तमान में, हम अन्य राज्यों से लगभग 40 प्रतिशत मांस का आयात कर रहे हैं।’’

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2023, 8:40 AM IST

जम्मू-कश्मीर: सरकार ने मांस उत्पादन बढ़ाने के लिए 240 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू की है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने जम्मू- कश्मीर को मांस की जरूरतों के मामले में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 240 करोड़ रुपये की एक परियोजना को मंजूरी दी है। वर्तमान में, हम अन्य राज्यों से लगभग 40 प्रतिशत मांस का आयात कर रहे हैं।’’

वह करीब 1.40 लाख हेक्टेयर भूमि को सरसों की खेती के तहत लाने के सफल अभियान का जश्न मनाने के लिए यहां सरसों महोत्सव में शामिल होने आए थे।

डुल्लू ने कहा, ‘‘हमारा मकसद फसलों में विविधता लाना और उच्च मूल्य वाली फसलों का रकबा बढ़ाना है। इस संबंध में, हमारा ध्यान अब सब्जी उत्पादन पर है। हम सब्जियों की फसलों के तहत 8,000 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि लाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम आज सरसों क्रांति का जश्न मना रहे हैं। हमने सरसों की फसल को बढ़ाकर 1.40 लाख हेक्टेयर कर दिया है। रबी सत्र में हमारी 70 प्रतिशत खेती योग्य जमीन बेकार पड़ी रहती थी, जो अब घटकर 20 प्रतिशत रह गई है।’’

Published : 
  • 14 April 2023, 8:40 AM IST

No related posts found.