Site icon Hindi Dynamite News

एटा में जितेंद्र सिंह तोमर और MLA प्रीती सिंह ने किया अपने माता-पिता की प्रतिमा का अनावरण

दिल्ली के पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने यूपी के एटा में स्थित पैतृक गांव में अपने माता पिता की प्रतिमा का शनिवार को अनावरण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एटा में जितेंद्र सिंह तोमर और MLA प्रीती सिंह ने किया अपने माता-पिता की प्रतिमा का अनावरण

एटा: जनपद की अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर जनासी में स्थित अपने पैतृक गांव में दिल्ली सरकार में कानून मंत्री रहे जितेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को अपने माता-पिता की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उनकी पत्नी और दिल्ली से आम आदमी पार्टी की विधायक प्रीती सिंह तोमर भी साथ रहीं।

जितेंद्र सिंह तोमर और दिल्ली की शकूरपुर सीट से विधायक उनकी पत्नी प्रीती सिंह तोमर अपने माता और पिता की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर अपने पैतृक ग्राम मैं बजरंग बली के धाम स्थिति प्रांगण में मूर्ति का अनावरण किया।  इस मौके पर विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना और यज्ञ-हवन करने के उपरांत ब्रह्मभोज का भी आयोजन किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में प्रीती सिंह तोमर ने कहा कि माता-पिता की सेवा सबसे बड़ी तीर्थयात्रा है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अपने माता-पिता की सेवा तन-मन और धन से कर लेता है वो सारे तीर्थों के पुण्य से ज्यादा होता है। जिनकी वजह से हम इस संसार मैं आये हैं यदि उनकी ही सेवा न करें तो तीर्थों के पूजन का भी  कोई सार्थक लाभ नही होता है।  

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान मनुष्य के जीवन का सर्वोत्तम कार्य है। तोमर ने कहा कि सनातन धर्म और मानव धर्म में बुजुर्गों का सम्मान सर्वोच्च है। आज के परिवेश में पारिवारिक कलह और अशांति का मुख्य कारण है परिवार के वुजूर्गों की उपेक्षा है। 

उन्होंने कहा किसी भी चिल्ड्रन होम में ज्यादातर अनाथ बच्चे ही पाए जाते हैं। परंतु बदलते परिवेश में वृद्ध आश्रम में अधिकांश सक्षम परिवारों के माता पिता पाए जाते है। ऐसे में सुधार की आवश्यकता है। 
इस अवसर पर झब्बू सिंह, देवेंद्र सिंह प्रधान रामगोपाल शाक्य, रज्जू भैया, ईश्वर दयाल दीक्षित, सत्यव्रत दीक्षित, रामप्रकाश सिंह, उपेंद्र पाल एडवोकेट, रानू चौहान, मानू, राजेश सिंह तोमर, अरुण कुमार शाक्य सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version