Site icon Hindi Dynamite News

जियो 2023 में किफायती सेवाओं के साथ दुनिया का सबसे बड़ा 5जी नेटवर्क बन जाएगा

भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो को इस साल शुद्ध रूप से 5जी नेटवर्क वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनने की उम्मीद है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां यह जानकारी देते हुए लोगों को किफायती दरों पर सेवाएं मुहैया कराने का वादा किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जियो 2023 में किफायती सेवाओं के साथ दुनिया का सबसे बड़ा 5जी नेटवर्क बन जाएगा

बार्सिलोना: भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो को इस साल शुद्ध रूप से 5जी नेटवर्क वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनने की उम्मीद है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां यह जानकारी देते हुए लोगों को किफायती दरों पर सेवाएं मुहैया कराने का वादा किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रिलायंस जियो के अध्यक्ष मैथ्यू ओमन ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में कहा कि भारत को समावेशी वृद्धि की जरूरत है और जियो इसका समर्थन जारी रखेगी।

ओमन ने कहा, ''जियो 2023 की दूसरी छमाही में दुनिया का सबसे बड़ा एकल 5जी नेटवर्क परिचालक होगी। कंपनी यह सुनिश्चित करेगी कि सभी उन्नत सेवाएं और क्षमताएं जनता को किफायती रूप से उपलब्ध हों।''

वह कंपनी की 5जी सेवा शुरू करने की योजना और जियो की प्रतिस्पर्धी भारती एयरटेल के मोबाइल कॉल और डेटा सेवाओं की कीमत बढ़ाने से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे।

जियो ने एकल आधार पर 5जी लागू करने पर ध्यान केंद्रित किया है जबकि भारती एयरटेल गैर-एकल आधार पर नेटवर्क को लागू कर रही है। यह 5जी और 4जी सेवाओं का मिलाजुला रूप है।

ओमन ने कहा, ''भारत को समावेशी वृद्धि की जरूरत है। जियो भारत की समावेशी वृद्धि का समर्थन करना जारी रखेगी।''

Exit mobile version