Voice Calls Free: 1 जनवरी से मुफ्त में करें किसी भी नेटवर्क पर कॉल, इस कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

ग्राहक 1 जनवरी से बिना कोई चार्ज दिए कहीं भी और किसी भी नेटवर्क पर फ्री में कॉल कर सकते हैं। इस कंपनी ने आज बड़ा ऐलान करते हुए इस बात की जानकारी दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
में पढ़ें पूरी खबर।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 December 2020, 2:57 PM IST

नई दिल्ली: रिलायंस जियो नए साल के मौके पर अपने यूजर्स के लिए एक और नई सौगात लेकर आया है। दरअसल कंपनी ने ऐलान किया कि1 जनवरी 2021 से सभी लोकल वॉयस कॉल्स फ्री होंगे। 

यानि अब जियो ग्राहक बिना कोई चार्ज दिए कहीं भी और किसी भी नेटवर्क पर फ्री में कॉल कर सकते हैं। अभी तक कंपनी  इंटरकनेक्ट यूजेज चार्जेज (IUC)  वसूल कर रही थी।

रिलायंस जियो ने कहा कि टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आदेश के मुताबिक 1 जनवरी से डोमेस्टिक वॉयस कॉल्स के लिए इंटरकनेक्ट यूसेज चार्जेस (IUC)  समाप्त हो जाएगी। यानी अब रिलायंस जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए अलग से पैसे नहीं लगेगा।

Published : 
  • 31 December 2020, 2:57 PM IST

No related posts found.