Site icon Hindi Dynamite News

Jio 5G Services: रिलाइंस जियो चेयरमैन आकाश अंबानी ने किया 5G सर्विस का शुभांरभ

राजस्थान के नाथद्वारा में रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने Jio 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jio 5G Services: रिलाइंस जियो चेयरमैन आकाश अंबानी ने किया 5G सर्विस का शुभांरभ

राजसमंद (राजस्थान): रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने धनतेसर के मौके पर राजस्थान में राजसमंद के नाथद्वारा से Jio 5G सर्विस को लॉन्च किया। 

आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता शनिवार सुबह 11 बजे नाथद्वारा पहुंचे, वहां इस कपल ने श्रीनाथजी के दर्शन किए और उनकी पूजा की। इसके बाद राजसमंद के मोतीमहल में टैबलेट का बटन दबाकर Jio 5G सर्विस का शुभारंभ किया। 

देश के हर कोने तक पहुंचेगा Jio 5G का इंटरनेट

Jio 5G सर्विस को लॉन्च करते वक्त चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि देश के हर कोने तक Jio 5G का हाईस्पीड इंटरनेट पहुंचेगा और इसकी शुरुआत आज हो चुकी है। इतना ही नहीं उन्होंने सभी को  दीवाली की शुभकामनाएं दीं

चेन्नई में भी लॉन्च हुई Jio 5G सर्विस 

राजस्थान के नाथद्वारा के साथ-साथ ही तमिल नाडू के चेन्नई में भी Jio 5G सर्विस  लॉन्च की गई।

मालूम हो कि, 5 अक्टूबर को जियो ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी से 5G सेवाओं की देश में शुरुआत की थी। 

Exit mobile version