Site icon Hindi Dynamite News

जिंदल स्टेनलेस का 2035 से पहले कार्बन उत्सर्जन में 50 प्रतिशत कटौती का लक्ष्य

जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) कार्बन उत्सर्जन में 50 प्रतिशत कमी लाने के अपने मध्यावधि लक्ष्य को 2035 से पहले ही प्राप्त करने के लिए कदम उठा रही है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में यह कहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जिंदल स्टेनलेस का 2035 से पहले कार्बन उत्सर्जन में 50 प्रतिशत कटौती का लक्ष्य

नयी दिल्ली:  जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) कार्बन उत्सर्जन में 50 प्रतिशत कमी लाने के अपने मध्यावधि लक्ष्य को 2035 से पहले ही प्राप्त करने के लिए कदम उठा रही है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में यह कहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जेएसएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) अभ्युदय जिंदल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कंपनी हर साल 15 लाख टन कार्बन उत्सर्जन को कम करने के उद्देश्य से विभिन्न पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं में 700 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।

संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (कोप28) में पहली बार शामिल हुई कंपनी ने भारतीय मंडप में भारतीय इस्पात मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कार्बन उत्सर्जन कम करने की दिशा में उठाये जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी।

जेएसएल के मुख्य ‘सस्टेनेबिलिटी’ अधिकारी कल्याण भट्टाचार्य ने कहा, “ जिंदल स्टेनलेस कार्बन उत्सर्जन गहनता में 2035 से पहले 50 प्रतिशत की कमी लाने के लिये प्रतिबद्ध है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने अपने कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने को आंतरिक सुधार और बाहरी भागीदारों के साथ गठजोड़ सहित कई उपाय किए हैं। हमने 2050 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य पूरा करने के लिए कदम उठा रहे हैं।’’

 

Exit mobile version